आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आज सत्ता में फिर से आने पर छात्रों के लिए बस सेवा फ्री करने की घोषणा की।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर, केंद्र से विद्यार्थियों को मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने की भी मांग की है। संवाददाताओं से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने में विद्यार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि मेट्रो में दिल्ली और केंद्र सरकार का 50-50 प्रतिशत का हिस्सा है।