मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 23, 2025 1:45 अपराह्न | France | General Upendra Dwivedi | India

printer

सेनाध्‍यक्ष जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी फ्रांस की चार दिन की राजकीय यात्रा पर रवाना हुए

 
 
सेनाध्‍यक्ष जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी फ्रांस की चार दिन की राजकीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इसका लक्ष्‍य भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करना है। 
 
 
सेनाध्‍यक्ष कल पेरिस में लेस इनवेलिडेज़ में फ्रांस के वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। वे गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे और फ्रांस के सेनाध्‍यक्ष जनरल पियरे के साथ बातचीत करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि सेनाध्‍यक्षों की बैठक का लक्ष्‍य भारत और फ्रांस के बीच सैन्‍य सहयोग बढ़ाना है। जनरल द्विवेदी पेरिस में प्रतिष्ठित मिलिटरी स्‍कूल इकोले मिलिताइरे और इन्‍स्‍टीट्यूशन कॉम्‍पलेक्‍स भी जाएंगे जहां उन्‍हें भावी युद्ध कमान के बारे में जानकारी दी जाएगी। 
 
 
मंगलवार को जनरल द्विवेदी मार्सिले जाएंगे, जहां वे फ्रांसीसी सेना की तीसरी डिविजन का दौरा करेंगे। उन्‍हें इस डिवीजन की भूमिका, द्विपक्षीय युद्धाभ्यास क्षमता, भारत-फ्रांस प्रशिक्षण सहयोग और फ्रांसीसी सेना के आधुनिकीकरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी। अगले दिन, जनरल द्विवेदी कार्पियाग्ने का दौरा करेंगे। वहां वे फायरिंग अभ्यास के साथ स्कॉर्पियन डिवीजन का गतिशील प्रदर्शन देखेंगे। 
 
 
गुरुवार को, भारतीय सेनाध्‍यक्ष प्रथम विश्व युद्ध में भाग लेने वाले शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए न्यूवे चैपल भारतीय युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे। बाद में दिन में, वे फ्रेंच ज्वाइंट स्टाफ कॉलेज, इकोले डी गुएरे में एक व्याख्यान देंगे, जिसमें आधुनिक युद्ध की विकसित प्रकृति और भारत की रणनीतिक दृष्टि पर प्रकाश डाला जाएगा।
 
 
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि जनरल द्विवेदी की यात्रा का उद्देश्य भारत और फ्रांस के बीच सैन्य सहयोग  मजबूत करना, सहयोग के नए रास्ते तलाशना और दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला