अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान – एम्स अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए परिसर में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा। इससे परिसर के भीतर आवागमन आसान होगा। इन बसों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। एम्स नई दिल्ली के निदेशक डॉ. (प्रो.) एम. श्रीनिवास ने कहा कि अपने मरीजों को सर्वोत्तम रोगी देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए की जा रही ऐसी पहल के तहत, एम्स मरीजों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह पहल न केवल हमारे मरीजों की परिवहन समस्याओं का समाधान करेगी बल्कि परिसर के भीतर एक विश्वसनीय और सुविधाजनक सवारी भी प्रदान करेगी।