सितम्बर 13, 2025 2:13 अपराह्न | PM Modi

printer

प्रधानमंत्री ने आइज़ोल में ₹9,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल में ₹9,000 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास और शुभारंभ किया। ये परियोजनाएं रेलवे, सड़क मार्ग, ऊर्जा और खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं। श्री मोदी ने ₹8,000 करोड़ से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो पहली बार मिज़ोरम की राजधानी को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ रही है। अब मिज़ोरम और देश के अन्य हिस्सों के बीच सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी, जिससे लोगों को सुरक्षित, बेहतर और किफ़ायती यातायात का विकल्प मिलेगा।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन देश और विशेष रूप से मिज़ोरम के लोगों के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन स्थानीय निवासियों के जीवन में क्रांति लाएगी और सैरांग पहली बार राजधानी एक्सप्रेस के माध्यम से सीधे दिल्ली से जुड़ जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि अब मिज़ोरम के किसान और कारोबारी देशभर के अधिक बाज़ारों तक पहुँच सकेंगे और इन विकास योजनाओं से रोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और पूर्वोत्तर देश का विकास इंजन बन रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ और पूर्वोत्तर आर्थिक गलियारे में मिज़ोरम की प्रमुख भूमिका है। श्री मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि उनकी सरकार पिछले 11 वर्षों से पूर्वोत्तर के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण सड़कों और राजमार्गों, मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट, बिजली, नल से जल और एलपीजी कनेक्शनों का व्यापक विस्तार हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी प्रकार की संपर्क सुविधाएँ बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

 

श्री मोदी ने कहा कि सरकार लोगों के जीवन और व्यापार में सुगमता को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि हाल ही में लागू किए गए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से उत्पादों पर कर कम हुए हैं, जिससे परिवारों का जीवन आसान होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले टूथपेस्ट, साबुन और तेल जैसी दैनिक वस्तुओं पर 27% कर लगता था, लेकिन अब इन पर केवल 5% जीएसटी है। उन्होंने बताया कि 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में 7.8% वृद्धि दर्ज की गई है।

 

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को कड़ा सबक सिखाया, जिसे पूरे देश ने देखा। उन्होंने कहा कि भारत को अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है और इस ऑपरेशन में देश में बने हथियारों ने अहम भूमिका निभाई। श्री मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था और विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बैराबी-सैरांग नई रेलवे लाइन बेहद चुनौतीपूर्ण परियोजना रही है, जिसमें 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह लाइन अब मिज़ोरम को गुवाहाटी, कोलकाता, दिल्ली और कई अन्य प्रमुख स्थानों से जोड़ेगी। श्री वैष्णव ने बताया कि इससे मिज़ोरम में पर्यटन बढ़ेगा और रोज़गार के नए अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इसी सप्ताह से माल ढुलाई भी शुरू करेगी, जिससे सीमेंट और इस्पात की लागत में कमी आएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 3 नई एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें सैरांग-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस शामिल हैं। उन्होंने लॉन्गतलाई-सियाहा रोड पर छिमटुईपुई नदी पुल की आधारशिला भी रखी। इससे हर मौसम में सड़क संपर्क सुविधा उपलब्ध होगी और यात्रा के समय में लगभग 2 घंटे की कमी आएगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला