मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 30, 2024 5:29 अपराह्न | AIIMS | AIIMS DELHI

printer

एम्‍स अपने ट्रॉमा सेंटर परिसर में गहन चिकित्‍सा केन्‍द्र करेगा स्‍थापित

अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्‍थान – एम्‍स अपने ट्रॉमा सेंटर परिसर में गहन चिकित्‍सा केन्‍द्र- क्रिटिकल केयर ब्‍लॉक स्‍थापित करेगा। आज नई दिल्‍ली में एम्‍स के निदेशक एम श्रीनिवास ने संवाददाताअें को बताया कि 200 बिस्‍तरों वाला यह केन्‍द्र गंभीर स्थिति वाले उन रोगियों का उपचार करेगा जिन्‍हे तत्‍काल चिकित्‍सा की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि इस केन्‍द्र के लिए बजट आवटिंत कर दिया गया है और अगले दो साल में यह काम करना शुरू कर देगा। उन्‍होंने कहा कि क्रिटिकल केयर ब्‍लॉक खुल जाने से आपातकालीन विभाग का बोझ कम होगा जहां 700 से 800 रोगी प्रतिदिन पहुंचते हैं। एम्‍स निदेशक ने बताया कि एम्‍स रिफरल और टेलीकन्‍सलटेशन सेवाए शुरू करने पर भी काम किया जा रहा है। इससे रोगियों को देश भर में किसी भी एम्‍स या राष्‍ट्रीय महत्‍व के अन्‍य संस्‍थानों से चिकित्‍सा सलाह लेने की सुविधा प्राप्‍त हो जाएगी।