बांग्लादेश में पिछले साल तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ करने वाले विरोध प्रदर्शनों में सबसे आगे रहे बांग्लादेशी छात्र कल एक राजनीतिक पार्टी गठित करने वाले हैं। भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन और जातीय नागरिक समिति ने बताया कि वे 28 फरवरी को राजधानी ढाका के माणिक मिया एवेन्यू में अपनी राजनीतिक पार्टी का शुभारंभ करेंगे। जातीय नागरिक समिति के मुख्य आयोजक सरजिस आलम ने सोमवार को ढाका में एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में घोषणा की थी।
मंगलवार को छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने इस नई राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं के बीच अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद से सूचना और प्रसारण सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। नाहिद के नई राजनीतिक पार्टी का संयोजक बनने की संभावना है।