प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र के सैक्टर 19 में आज शाम आग लग गई जिसपर तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना की सूचना मिलने के बाद अग्नि शमन सेवा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के दल मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को घटना के तथ्यों से अवगत कराया है।
#WATCH || उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath महाकुंभ मेला में लगी आग की घटना स्थल पर पहुंचे।
आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।#MahakumbhFire #MahaKumbh2025 #MahaKumbh #FireAccident https://t.co/zXFo5qAOVq pic.twitter.com/g2xl6xjp8F
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 19, 2025
मुख्यमंत्री ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाने के आदेश दिए हैं।