मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 6, 2025 8:00 पूर्वाह्न | CIA | Donald Trump | Ukraine | USA

printer

सैन्य सहायता रोकने के बाद अमरीका ने यूक्रेन को खुफिया जानकारी साझा करने पर भी रोक लगाई

 

अमरीका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता रोकने के साथ ही खुफिया जानकारी साझा करने पर भी रोक लगा दी है। अमरीका का यह कदम रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की अमरीकी योजना के तहत यूक्रेन पर दबाव बनाने का हिस्‍सा है। अमरीकी खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक जॉन रैटक्लिफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने खुफिया सहायता रोके जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अगर यूक्रेन जल्द बातचीत के लिए तैयार होता है तो यह प्रतिबंध कम समय के लिए हो सकता है। एक समाचार चैनल से बातचीत में श्री रैटक्लिफ ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के कल के बयान की सराहना की, जिसमें उन्‍होंने राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रशंसा की है और रूस के साथ शांति वार्ता का समर्थन किया है। श्री ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान श्री ज़ेलेंस्की के साथ हुए टकराव के कुछ ही दिन बाद सोमवार को यूक्रेन को अमरीकी सैन्य सहायता निलंबित कर दी थी।