मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 18, 2025 8:30 पूर्वाह्न

printer

मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली ख़ान पर हमला करने के मामले में एक व्‍यक्ति से पूछताछ की

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में चाकू से हमला करने के मामले में एक व्‍यक्ति से पूछताछ की है। वारिस अली सलमानी नाम का यह व्‍यक्ति बढ़ई का काम करता है और उसका हुलिया हमलावर से मिलता जुलता है। इमारत से भागते समय हमलावर की तस्‍वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थीं।

 

    सैफ अली खान को हमले के बाद लीलावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ और अब वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

    उधर, महाराष्ट्र के गृह, राजस्व, ग्रामीण विकास मंत्री योगेश कदम ने कहा कि घटना के पीछे लूटपाट ही एकमात्र मकसद था और हमले में कोई अंडरवर्ल्ड गिरोह शामिल नहीं है।

 

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कल कहा था कि सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस को कई सुराग मिले हैं और अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला