रायपुर स्थित शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय द्वारा आज से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार का विषय ”मॉडर्न एस्पेक्ट्स इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी”है। सेमिनार के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल ने कहा कि विज्ञान में नित नए आविष्कार होते रहे हैं। भारतीय ज्ञान परंपरा में विज्ञान के प्रयोग देखे जा सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर किरण गजपाल ने कहा कि शोध के क्षेत्र में महाविद्यालय बहुत सक्रिय है इसे क्यूरी प्रोजेक्ट मिला है, छियानवे शोधपत्र प्रकाशित हुए हैं और कई शोध प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस दौरान सेमिनार के लिए आए सौ शोधपत्रों के संग्रहण की स्मारिका का विमोचन किया गया। इसके साथ ही डॉक्टर प्रकाश कौर और मधुलिका पांडव की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।