मार्च 6, 2025 9:00 पूर्वाह्न | Milwaukee | Student | Telangana | USA | Wisconsin

printer

अमरीका में विस्‍कोनसि‍न के मिलवाउकी में तेलंगाना के एक विद्यार्थी की गोली मारकर हत्या

अमरीका में तेलंगाना के एक विद्यार्थी को विस्‍कोनसि‍न के मिलवाउकी में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले के शादनगर में केशमपेट मंडल निवासी प्रवीण अमरीका में मास्‍टर्स प्रोग्राम का द्वि‍तीय वर्ष का विद्यार्थी था और पार्ट टाइम काम कर रहा था। इस घटना से उसके परिवार को बड़ा धक्‍का लगा है और उन्‍होंने कहा है कि प्रवीण की मौत की परिस्थितियां स्‍पष्‍ट नहीं है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला