नवम्बर 21, 2025 2:10 अपराह्न | Bangladesh | Dhaka | moderate-intensityearthquake

printer

बांग्लादेश की राजधानी ढाका सहित कई अन्य हिस्सों में मध्यम तीव्रता के भूकंप की दस्तक

बांग्लादेश की राजधानी ढाका और कई अन्‍य शहरों में मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। भूकम्‍प के कारण इमारतें हिलने लगीं और लोग घरों से बाहर निकल आए।

 

बांग्लादेश मौसम विभाग ने सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर 5 दशमलव 7 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी। विभाग ने बताया कि इसका केंद्र नरसिंगडी के माधबडी में स्थित था।

 

भूकंप कुछ ही सेकंड तक रहा लेकिन इससे व्यापक दहशत फैल गई। कई लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। गाजीपुर की फैक्ट्रियों में अफरा-तफरी मचने से टोंगी और श्रीपुर में लगभग एक सौ कर्मचारी घायल हो गए।

 

पुराने ढाका के कोशैतुली इलाके में भूकंप के दौरान एक पाँच मंजिला इमारत की रेलिंग गिर गई, जिससे तीन पैदल यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

 

घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। नारायणगंज के रूपगंज में भूकंप के झटकों के कारण एक दीवार गिरने से 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई।