बांग्लादेश की राजधानी ढाका सहित कई अन्य हिस्सों में आज सुबह मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। इससे राजधानी में इमारतें हिलने लगीं और लोग घबराकर बाहर निकल आए।
बांग्लादेश मौसम विभाग के वैज्ञानिक तारिफुल नवाज कबीर के अनुसार भूकम्प की तीव्रता 5 दशमला 7 मापी गई, जिसका केन्द्र नारसिंगडी जिले के माधबडी में था।
राजधानी ढाका में, भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक बहुत तेज रहे, जिससे ऊँची इमारतें हिल गईं।