मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 21, 2024 4:17 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | SHIMLA NEWS

printer

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बालूगंज और चौडा मैदान सड़क के ढहे हिस्से के न्यूनीकरण के सन्दर्भ में बैठक का आयोजन

जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बालूगंज और चौडा मैदान सड़क के ढहे हिस्से के न्यूनीकरण के सन्दर्भ में बैठक का आयोजन किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि ढहे हिस्से के न्यूनीकरण के सन्दर्भ में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा प्रारंभिक आकलन किया गया है। बैठक में प्रारंभिक आकलन के तहत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा दी गई सिफारिशों पर व्यापक चर्चा की गई।

उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा प्रदान की गई सिफारिशों के आधार पर प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को कहा ताकि ढहे हिस्से का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि भूवैज्ञानिक अवलोकनों एवं सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए भीड़ भाड़ से निपटने के लिए सड़क और अन्य सुरक्षित पैदल पथ को डिजाइन किया जाए।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय के साथ कार्य करने को कहा ताकि जल्द से जल्द ढहे हिस्से को ठीक किया जा सके।