प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र के सैक्टर 19 में आज आग लग गई जिस पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। बताया गया है कि इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है और उसे अस्पताल भेजा गया है। लोगों का कहना है कि खाना बनाते समय एक टैंट में आग लग गई।
महाकुंभ-2025 ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि प्रशासन को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो तुंरत मौके पर पहुंचा गया और तेजी से आग पर काबू पा लिया। मेला प्रशासन ने कहा है कि अब सब कुछ सामान्य है।