जापान में आज सुबह आओमोरी प्रांत के पूर्वी तट पर 6 दशमलव 7 तीव्रता का भूकंप आया। जापान मौसम एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र केप एरिमो से लगभग 120 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में लगभग 20 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
प्रांत में सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए समुद्र और तट के निकट जाने के लिए मना किया गया था, लेकिन इसने उत्तरी जापान के प्रशांत तट के लिए जारी सुनामी चेतावनी को हटा दिया है।
इससे पहले सोमवार को इसी क्षेत्र में 7 दशमलव 5 तीव्रता का भूकंप आया था।