मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

78वां स्‍वतंत्रता दिवस आज, स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता के लिए 6000 विशेष अतिथियों को किया गया है आमंत्रित

राष्‍ट्र आज 78वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मुख्‍य समारोह आज दिल्‍ली में ऐतिहासिक लालकिला पर होगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राष्‍ट्र ध्‍वज फहराएंगे और लाल किले की प्राचीर से देश को सम्‍बोधित करेंगे।

    इस वर्ष के स्‍वतंत्रता दिवस का विषय है- 2047 तक विकसित भारत। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह विषय इस तथ्‍य को परिलक्षित करता है कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत रहेगी।

लाल किले पर स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता के लिए छह हजार विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें युवा, जनजातीय लोग, किसान, महिलाएं और अन्‍य विशिष्‍ट अतिथि शामिल हैं, जिन्‍होंने सरकार की योजनाओं और पहलों की मदद से विभिन्‍न क्षेत्रों में उल्‍लेखनीय कार्य किए हैं। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि से लाभान्वित ढाई सौ किसान शामिल हैं। इनके अतिरिक्‍त, ग्राम पंचायतों की तीन सौ निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। डेढ सौ लखपति दीदियों और डेढ सौ ड्रोन दीदियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।  समारोह में, पेरिस ओलंपिक में शामिल भारतीय दल को भी आमंत्रित किया गया है। व‍िभिन्‍न राज्‍यों के लगभग दो हजार लोग भी इस भव्‍य आयोजन में भागीदारी करेंगे। रक्षा मंत्रालय द्वारा माई-गॉव और आकाशवाणी के साथ मिलकर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तीन हजार विजेता भी कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम में देशभर के विद्यालयों के दो हजार विद्यार्थी भी उपस्थित रहेंगे।