मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 17, 2024 4:34 अपराह्न | bihar news

printer

बिहार में सिवान और सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 25  की मौत

बिहार के सिवान और सारण जिलों में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई  और 22 लोग बीमार हैं। राज्य के आबकारी मंत्री रत्नेश सादा ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में कहा कि सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 20 और सारण जिले के मशरख में पांच लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि तीन लोगों की आंखों की रौशनी चली गयी है जबकि इलाज 43 बीमार लोगों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी।
 
 
श्री सादा ने उत्पाद और मद्य निषेध विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पदाधिकारियों की टीम प्रभावित गांवों में दौरा कर रही है । इस मामले में एक विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया गया है।  आबकारी मंत्री ने कहा कि वे प्रभावित इलाकों में जायेंगे और लोगों से मिलकर शराब नहीं पीने को लेकर जागरुक करेंगे।
 
 
इधर, घटना के बाद पुलिस उन प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर मामले की जांच कर रही है  जहां के लोगों ने कथित तौर पर शराब पी थी। 
 
जिला प्रशासन ने कहा है कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्‍तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस को सूचित किये बगैर मृतकों के परिजनों ने कुछ शवों का अंतिम संस्‍कार कर दिया है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है। मशरख और भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र का पूरा इलाका बहुत ही संवेदनशील है। पहले भी जहरीली शराब पीने से यहां कई घटनाएं हो हो चुकी हैं।
       
 
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में सिवान और सारण शराब कांड को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने मद्यनिषेध और आबकारी विभाग के सचिव को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने को कहा। श्री कुमार ने इस घटना की व्‍यापक जांच और अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।