अगस्त 6, 2024 1:52 अपराह्न | AIIMS | Anupriya Patel

printer

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत देशभर में 22 नए एम्स को मंजूरी दी गई: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत देशभर में 22 नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को मंजूरी दी गई है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 19 एम्स ने काम करना शुरू कर दिया है। श्रीमती पटेल ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत देश में एम्स की संख्या बढ़ाई है।