स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने आज लोकसभा को बताया कि वर्ष 2024 में अब तक देशभर में डेंगू के कुल 32 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। एक लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि 2023 की इसी अवधि में डेंगू के कुल 18 हजार 391 मामले सामने आए थे। श्री जाधव ने कहा कि सरकार और संबंधित एजेंसियां देश में डेंगू के प्रकोप की स्थिति की नियमित समीक्षा और निगरानी कर रही हैं।