176 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना-पीएलआई से बहुत लाभ हुआ है ये बात सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कही। लोकसभा में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीएलआई योजनाओं में अब तक एक लाख 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है।
जितिन प्रसाद ने कहा कि इस योजना से आठ लाख 50 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं और 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का उत्पादन और बिक्री हुई है। श्री प्रसाद ने कहा कि इस योजना से विनिर्माण क्षेत्र के विकास में मदद मिली है, जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ी है।