लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा कला, संस्कृति और विरासत को जानने के लिए छत्तीसगढ़ की चौदह सदस्यीय मीडिया टीम त्रिपुरा के लिए कल रवाना होगी। पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी रायपुर के नेतृत्व में यह मीडिया टीम बाईस से अट्ठाईस अक्टूबर तक त्रिपुरा राज्य के अलग-अलग स्थानों का भ्रमण करेगी। इस टीम में प्रिंट-मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक-मीडिया और ऑनलाइन-मीडिया के प्रतिनिधि और पीआईबी-रायपुर के अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा यह टीम त्रिपुरा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी।
Site Admin | अक्टूबर 21, 2024 8:33 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ की 14 सदस्यीय मीडिया टीम त्रिपुरा के लिए कल रवाना होगी
