रूसी-सेना में कार्यरत कुल 12 भारतीय-नागरिकों की जान संघर्ष में अब तक जा चुकी है और 16 भारतीय-नागरिक अभी भी लापता हैं। नई दिल्ली में आज मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि केरल के बिनिल बाबू की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। मंत्रालय ने उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।
श्री जायसवाल ने कहा कि युद्ध में घायल एक अन्य भारतीय नागरिक का इलाज मॉस्को के एक अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रूसी सेना में अपनी सेवाएं देने वाले अब तक 96 भारतीय नागरिकों को रूसी सेना द्वारा मुक्त कर दिया गया है। वे भारत लौट चुके हैं।
बांग्लोदश की स्थिति को लेकर प्रवक्ता ने कहा कि भारत बांग्लोदश के साथ मित्रतापूर्ण संबंध चाहता है। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव ने बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान कहा है कि भारत सकारात्मक दिशा में आगे बढना चाहता है।
श्री जायसवाल ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अमरीका द्वारा रूसी तेल आयातों पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत भारतीय कंपनियों पर इसके प्रभाव को लेकर मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए अमरीकी अधिकारियों के संपर्क मे है। उन्होंने कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा आवश्यकताओं के आधार पर ही भारत हमेशा तेल की खरीदारी करता रहा है।
सिंगापुर के राष्ट्रपति की भारत यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय में पूर्वी क्षेत्र के सचिव जयदीप मजूमदार ने कहा कि तूतीकोरीन और पारादीप में देश के पूर्वी हिस्से के साथ भारत तथा सिंगापुर के बीच ऊर्जा हाइड्रोजन गलियारे का काम जारी है।