भारतीय जनता पार्टी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि झारखंड की भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार ने अपने कार्यकाल में राज्य को बर्बाद कर दिया है। श्री चौहान ने रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सोरेन सरकार कई झूठे वायदे कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन झारखण्ड के लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं।
श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितम्बर को जमशेदपुर आएंगे और तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान वे राज्य के एक लाख 13 हजार 195 गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त भी जारी करेंगे।