मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 14, 2024 3:45 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS | हिन्दी दिवस

printer

हिन्दी दिवस पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेशवासियों बधाई व शुभकामनाएं दी

हिन्दी दिवस पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेशवासियों बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता की पहचान भी है। राज्यपाल ने कहा कि हिंदी ने न केवल हमारे देश को एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की पहचान को मजबूती प्रदान की है। राज्यपाल ने सभी नागरिकों से हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान देकर इसे अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आग्रह किया है।

 

वहीं, हिंदी दिवस पर जारी संदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिन्दी हमारी संस्कृति, भावनाओं, आकांक्षाओं और आदर्शा का प्रतीक है। हिन्दी देश की एकता और अखंडता का आधार है। राजभाषा हिन्दी के गौरव और सम्मान के लिये सभी से सहयोगी बनने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दी दिवस पर हमें अपने दैनिक जीवन में हिन्दी के अधिक से अधिक प्रयोग का भी संकल्प लेना होगा।