नवम्बर 5, 2024 8:23 अपराह्न | COAST GUARD

printer

हाथी परिवार की मूर्तियों का अनावरण

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हाथी परिवार की मूर्तियों का अनावरण किया। इस अवसर पर दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज भी उपस्थित रही।

इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि यह मूर्तियां राजधानी को सुन्दर बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में करीब 20 स्थानों पर 35 मूर्तियों की स्थापना की गई है, जिनमें भगवान बुद्ध, संगमरमर से बने शेर और रथ की मूर्तियों जैसी शानदार कृतियां शामिल हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि शहर के पुनर्विकास से सिर्फ सौंदर्य को बढ़ावा नहीं, बल्कि वातावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में मदद मिलती है।