मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 9, 2024 6:29 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | SVEEP

printer

स्वीप के नोडल ऑफिसर ओंकार सिंह ने एक विद्यार्थी-एक वोट अभियान कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों, रिश्तेदारों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया

सराज विधानसभा स्वीप के नोडल ऑफिसर ओंकार सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरवारथाच द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित किए गए एक विद्यार्थी-एक वोट अभियान के कार्यक्रम में  विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों, रिश्तेदारों तथा गांव के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में नोडल अधिकारी स्वीप का स्वागत किया तथा चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करके अधिक से अधिक मतदान करने की स्वीप के कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। 
ओंकार सिंह ने  विद्यार्थियों को लोकतंत्र का महत्व समझाया तथा बताया कि किस तरह चुनावों के माध्यम से देश को विकास एवं सुधार की राह पर आगे ले जाया जा सकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने की प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों का आवाहन करते हुए कहा कि यदि हर एक विद्यार्थी कम से कम एक मतदाता को जागरूक करेगा तो इससे बहुत बड़ा सुधारात्मक अंतर लाया जा सकेगा। विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाते हुए कहा कि वह मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। 
नोडल अधिकारी  स्वीप ने स्थानीय पाठशाला के विद्यार्थियों के साथ बाजार में मौजूद लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात स्वीप टीम ने ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से एक मीटिंग की। जिसमें जनप्रतिनिधियों को आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया।