मई 10, 2024 9:11 अपराह्न | LOK SABHA ELECTION UPDATE | SVEEP NEWS

printer

स्वीप कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिला में मतदाता जागरूकता को लेकर समाहरणालय परिसर से रंका मोड़ तक रन फॉर वोट कार्यक्रम किया गया

स्वीप कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिला में मतदाता जागरूकता को लेकर समाहरणालय परिसर से रंका मोड़ तक रन फॉर वोट कार्यक्रम किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, डीडीसी सहित जिला प्रशासन के कर्मी, पुलिस के जवान और जिले के आम लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में चौपाल के माध्यम से अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी प्रियंका कुमारी ने मतदाताओं से 13 मई को अधिक से अधिक मतदान करने और कराने कि अपील की।

वहीं, चतरा लोक सभा सीट पर जिला प्रशासन के द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। चतरा सीट पर मतदान 20 मई को होगा। निर्वाचन आयोग ने अबकी बार 80 पार के लक्ष्य को देखते हुए स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। जिले में चलाए जा रहे रात्रि चौपाल और स्वीप गतिविधियों की मॉनिटरिंग उपायुक्त स्वयं कर रहे हैं।