स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज दसवें अंतरराष्टीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। रांची में योग दिवस का आयोजन बिरसा मुंडा फन पार्क, जेल मोड़ में आज सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर किया गया। इस अवसर पर कई लोगों ने योग किया।
स्वयं और समाज के लिए योग थीम के साथ इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनिया भर में मनाया जा रहा है. राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राजकीय कार्यक्रम आज सुबह बिरसा मुंडा संग्रहालय स्थित बिरसा फन पार्क में आयोजित किया गया। आयुष निदेशालय द्वारा इसकी तैयारियां की गई थी. इस राजकीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह, विधायक सीपी सिंह, सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।