भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा आदिवासी हितों और कल्याण का ध्यान रखा है। भाजपा के लिए आदिवासी भाई-बहनों की आकांक्षाएं और स्वाभिमान हमेशा सर्वोपरि रहा है।
झारखंड के बोकारो में चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र में विजय-संकल्प अभियान को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं, जो कांग्रेस से चार गुना अधिक है।
उन्होंने कहा कि हमने झारखंड बनाया है, इसलिए इसका विकास भी हम ही करेंगे। झामुमो सरकार की आलोचना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सोरेन सरकार ने झारखंड को लूटा है, जबकि हम शिक्षा, आवास, रोजगार जैसी सुविधाएं देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनते ही हम भ्रष्टाचारियों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेंगे, जो पैसा आपके हक का है, वह आपके ही काम आएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में गुमला में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री मोदी शाम को रांची में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे। श्री मोदी रांची में ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड क्रॉसिंग तक रोड-शो करेंगे। रोड शो के लिए रातू रोड के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई है।
रोड-शो करीब 1 घंटे 30 मिनट तक चलेगा। रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए 4 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री की रैलियों और रोड शो का असर राज्य की करीब दो दर्जन सीटों पर पड़ने की संभावना है। झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है।