सहायक आचार्य परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता रद्द कर थी। उनमें से तीन हज़ार तैंतीस (3033) अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने इन अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी फिर से बहाल कर दी है। इन परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। इन अभ्यर्थियों का परिणाम हाईकोर्ट के अंतिम आदेश से प्रभावित होगा। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने चार अप्रैल को अहर्ता सम्बंधित किये गए संशोधन के आलोक में इनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी थी।
Site Admin | जून 20, 2024 4:35 अपराह्न | jharkhand news
सहायक आचार्य परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता रद्द कर थी; उनमें से 3,033 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे
