मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 24, 2024 8:27 अपराह्न | weather updates

printer

सरकार ने आज नई दिल्ली में ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान ऐप लॉन्च किया

सरकार ने आज नई दिल्ली में ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान ऐप लॉन्च किया। ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने और जमीनी स्तर पर आपदा तैयारियों को बढ़ाने के उद्देश्य से इस पहल से देश भर के किसानों और ग्रामीणों को सीधे लाभ होगा। यह पहल ई-ग्रामस्वराज, मेरी पंचायत ऐप और ग्राम मानचित्र के माध्यम से मौसम संबंधी अपडेट प्रदान करेगी। इस पहल की आधारशिला पंचायती राज मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रखी गई है। पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह पहल देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा कदम साबित होगी।

 

    इस अवसर पर पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने रेखांकित किया कि पिछले 10 वर्षों में, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की मदद से मौसम पूर्वानुमान सटीकता में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्‍होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि सरकार के मिशन मौसम के तहत दो हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला