श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा है कि ईस्टर संडे हमलों की जांच में तेजी लाई जाएगी। राष्ट्रपति ने नेगोम्बो में ईस्टर हमले के पीडितों के परिजनों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसी घटनाए देश में फिर नही हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। 21 अप्रैल 2019 में ईस्टर संडे हमलों में 274 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे।
राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया कि प्रभावितों को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच बिना किसी पूर्वग्रह के होनी चाहिए।
श्री दिसानायके सुबह गिरजाघर गये और हमलों के पीडितों के सम्मान में स्थापित स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित की।