प्रदेश में श्रद्धालुओं ने आज सोमवती अमावस्या के मौके पर पवित्र नदियों में डुबकी लगाकर दान पुण्य किया। महिलाओं ने पीपल की पूजा अर्चना की। चित्रकूट में खास सोमवती अमावस्या मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज मेले की व्यवस्थाओं को लेकर तीर्थ क्षेत्र रामघाट, परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान सफाई, पीने के पानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए। वहीं प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
Site Admin | अप्रैल 8, 2024 7:57 अपराह्न | UP NEWS | सोमवती अमावस्या
श्रद्धालुओं ने आज सोमवती अमावस्या के मौके पर पवित्र नदियों में डुबकी लगाकर दान पुण्य किया
