मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 5:36 अपराह्न | SVEEP NEWS

printer

विधानसभा अनुभाग चम्बा की स्वीप टीम द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रमों के तहत हस्ताक्षर अभियान व मतदाता शपथ का आयोजन

विधानसभा अनुभाग चम्बा की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता अभियान” ( स्वीप) टीम  द्वारा मतदाता  जागरूकता अभियान की श्रृंखला में लोक सभा चुनाव 2019 के दौरान चम्बा विधानसभा अनुभाग के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशतता वाले मतदान केंद्र, ग्राम पंचायत सिल्लाघराट व ग्राम पंचायत घघरोता के गाँव टिकरी,  चूँगाह, मलोग, सिल्लाघराट, घघरोता के मतदाताओं, गांववासियों तथा नव पंजीकृत मतदाताओं के लिए  लिए मतदान जागरूकता कार्यक्रमों के तहत हस्ताक्षर अभियान व मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।  इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विधानसभा अनुभाग चम्बा  के स्वीप  नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि लोक सभा चुनाव 2019 में  ग्राम पंचायत सिल्लाघराट के सिल्लाघराट मतदान केंद्र तथा  ग्राम पंचायत घघरोता मतदान केंद्र में कम मतदान प्रतिशत के कारणों और आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत में सुधार के लिए किए गए प्रयासों को जानने के लिए क्षेत्र का दौरा व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता, महिला मंडल, युवक मंडल, स्थानीय  लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों,  बुजुर्गों, महिलाओं, दुकानदारों तथा युवाओं के साथ बातचीत की गयी तदोपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिल्लाघराट में भी एक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । विद्यालय में विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों को आगामी लोक सभा चुनाव में सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने का पुरजोर आह्वान किया गया  लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी उपस्थित लोगों , युवाओं, युवतियों को मतदान सम्बन्धी जागरूक किया गया । स्वीप टीम के सदस्य शेखर तथा गुलशन पाल ने लोगों को निष्पक्ष एवम निर्भय होकर मतदान करने की शपथ दिलवाई । स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने लोगों को मतदान सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सभी को वोटर हेल्पलाइन, वी एस पी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन वोट पंजीकरण की प्रक्रिया भी बताई गयी । इस दौरान टीम के सदस्य दीपक कुमार व डॉ राजेश सहगल द्वारा  “मेरा वोट मेरी ताकत” की शपथ के अंतर्गत निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन, और दबाव के मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ पर हस्ताक्षर करवाये गए व शपथ दिलवाई गयी। स्वीप टीम सदस्य दीपक कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य  भी है ।मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है जो नागरिकों को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदार बनाती है और उन्हें राजनीतिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित  करती  है।  मतदान  के माध्यम से लोग अपने जन प्रतिनिधि चुनते हैं और अपनी आवाज को निर्णयों में शामिल करने का मौका प्राप्त करते हैं। मतदान में प्रतिभागी बनकर, नागरिक सार्वजनिक नीतियों को प्रभावित करने का अधिकार प्राप्त करते हैं और समाज के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता दिखाते हैं। इसके माध्यम से नागरिक संवैधानिक स्वतंत्रता और समानता को बनाए रखने में सहायक होते हैं और एक विश्वासपात्र और पारदर्शी शासन प्रणाली को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।