मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2024 5:30 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल ऋषिकेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे

लोकसभा चुनाव के के लिए राज्य में प्रचार तेज हो गया है। पहले चरण में राज्य की सभी पांच सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दलों के नेता प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल ऋषिकेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली के जरिए श्री मोदी गढ़वाल मण्डल के तीनों संसदीय क्षेत्रों की जनता को भाजपा के समर्थन मंे साधने का प्रयास करेंगे। इससे पहले, वे कुमांऊ मण्डल के रूद्रपुर में चुनावी रैली कर चुके हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चौहान ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभाएं चंपावत और चमोली में होने जा रही हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं श्रीनगर, रुड़की व हल्द्वानी में होनी हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी और अन्य नेताओं के कार्यक्रम भी उत्तराखण्ड में आयोजित किए जांएगे। इधर, कांग्रेस ने भी चुनाव का समय नजदीक आने के साथ प्रचार अभियान को तेजी देना शुरू कर दिया है। 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी गढ़वाल सीट से उम्मीदवार गणेश गोदियाल के समर्थन में रामनगर में और फिर हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार विरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में रूड़की में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। ख़बर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी प्रदेश में चुनावी रैली करेंगे।