मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 अप्रैल को ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित

वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 अप्रैल को ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऋषिकेश में रैली के जरिए भाजपा गढ़वाल की तीनों लोकसभा सीटों को साधने का प्रयास करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री की चुनावी रैली हरिद्वार में प्रस्तावित थी, लेकिन अब इस रैली को आईडीपीएल ऋषिकेश में करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी रैली सयोंजक और प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार की रैली प्रभारी बनाया गया है। गौरतलब है कि दो अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्रपुर से भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। इससे कुमाऊं की दोनों सीटों नैनीताल व अल्मोड़ा को कवर किया गया था।