लोक सभा चुनाव 2024 के लिए खूंटी और तोरपा विधान सभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी पोलिंग ऑफिसर के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान केंद्र पर और मतदान के बाद की प्रक्रियाओं कीे विस्तार से जानकारी दी गई। कार्य और दायित्वों से अवगत कराया गया। आईएलएमएस एप्प के माध्यम से मतदान कर्मियों की कार्य कुशलता का टेस्ट लिया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, खूंटी लोकेश मिश्रा ने कहा कि आप सभी को चुनाव कार्य की तमाम प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया है। आशा की जाती है कि सभी अपने कायों में दक्ष होकर त्रुटिरहित चुनाव कार्यों का निष्पादन करेंगे।