मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

लोकसभा चुनाव: राज्य के अंतर्राज्यीय चेक पोस्टों पर वाहनों की लगातार की जा रही जांच

लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के अंतर्राज्यीय चेक पोस्टों पर वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आज झारखंड-बंगाल की सीमा पर धनबाद जिले के मैथन स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 34 लाख 74 हजार 9 सौ रुपए बरामद किए। पुलिस कार सवार लोगों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे तेल का व्यवसाय करते हैं और रुपए लेकर दुर्गापुर से हजारीबाग जा रहे थे। मैथन ओपी प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को सौंप दी गयी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
इधर गढ़वा जिला अंतर्गत झारखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बिलासपुर चेक पोस्ट से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो वाहनों से पांच लाख रूपये बरामद किये हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।