अप्रैल 5, 2024 3:38 अपराह्न | Dehradun News | ELECTIONS2024

printer

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के 50% मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के पचास प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि वेबकास्टिंक की मदद से मतदान केंद्र की सभी घटनाओं की जानकारी लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सहायक रिटर्निंग अधिकारी- ए.आर.ओ को दी जाएगी।

 

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी 11 हजार 7 सौ 29 पोलिंग स्टेशन पर तैनात होने वाले मतदान कार्मिकों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग से समन्वय कर बेहतर प्रयास किये गये हैं। इसके लिए कैशलेस ट्रीटमेंट का निर्णय किया गया है। राज्य में निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मचारियों और अन्य राज्यों के कर्मचारियों को भी यह सुविधा दी जायेगी।