लोकसभा चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदेश में इन दिनों स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में कल राजधानी रायपुर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इधर, गोबरा-नवापारा स्थित महानदी, पैरी और सोंढूर नदियां के त्रिवेणी संगम स्थल में दीपदान के साथ ही स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी तरह, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के जिला नोडल अधिकारी कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने वनांचल क्षेत्रों में महुआ फूल से स्वीप लिखवाकर लोगों को मतदान की शपथ दिलाई।