मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

लोकसभा चुनाव: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदेश में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

लोकसभा चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदेश में इन दिनों स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में कल राजधानी रायपुर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इसी तरह, सुभाष स्टेडियम में अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इधर, गोबरा-नवापारा स्थित महानदी, पैरी और सोंढूर नदियां के त्रिवेणी संगम स्थल में दीपदान के साथ ही स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उधर, जांजगीर-चांपा जिले के पीथमपुर मेले में यूनिसेफ के तत्वावधान में हसदेव के हीरो वॉलेंटियर्स द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
इसी तरह, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए  स्वीप के जिला नोडल अधिकारी कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने वनांचल क्षेत्रों में महुआ फूल से स्वीप लिखवाकर लोगों को मतदान की शपथ दिलाई।