लोकसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज में मतदान कर्मियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल भी पहुंचे और सभी मतदान कर्मियों को संबंधित जानकारी दी। जमशेदपुर स्थित करीम सिटी कॉलेज में वोट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के तीन सौ छात्र – छात्राओं के बीच चुनाव आवेदन पत्र 6 का वितरण किया गया।
गोड्डा कॉलेज में अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. छात्र- छात्रों के साथ कॉलेज के प्रोफेसरों को मतदान की शपथ दिलाई गई। शपथ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
पाकुड सदर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 36 पंचायतो के पंचायत सहायकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान 80 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने और सभी बूथों पर आधारभूत सुविधाएं बहाल करने को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया। इधर स्वीप कार्यक्रम के तहत हिरनपुर प्रखण्ड में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं से 1 जून को मतदान करने की अपील की।