लोकसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बनखेता ओरमांझी टोल प्लाजा के पास कल देर शाम स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने जांच के दौरान एक कार से पैंतालीस लाख, नब्बे हजार, पांच सौ रुपये जब्त किये हैं। जब्त राशि सेल्स टैक्स की टीम को सौंप दी गई है। सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी है, इनकम टैक्स विभाग जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई करेगा।
जांच के दौरान व्यक्ति के पर्स से नोटबंदी के बाद प्रचलन से बाहर दो हजार रुपये के इक्कीस नोट बरामद हुए हैं। पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।