लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीट राजमहल, दुमका और गोड्डा के लिए आज शाम 5 बजे चुनावी प्रचार का शोर थम गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य के चौथे और अंतिम चरण में तीनों संसदीय क्षेत्रों में कुल 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज सभी दलों ने जोर लगाया। एनडीए और इंडी गठबंधन के स्टार प्रचारकों ने आज चुनावी सभाएं कीं।