मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 9, 2024 9:24 अपराह्न | UP NEWS | लोकसभा चुनाव

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिये प्रदेश की 13 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिये प्रदेश की 13 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के तीसरे दिन आज गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी जावेद अशरफ ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं कुशीनगर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य और निर्दलीय प्रत्याशी अतुल ने अपना नामांकन पत्र जमा  किया। इसके अलावा मऊ की घोसी लोकसभा सीट पर पांच, महराजगंज सीट से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले नामांकन के दूसरे दिन कुल चौदह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे।
इस चरण के लिए 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापसी की आखिरी तिथि 17 मई है। इस चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, और राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्रों के लिए एक जून को मतदान होगा।