लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए अधिसूचना आज जारी हो गयी है। इसके साथ ही राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों समेत सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की सत्तावन लोकसभा सीटों पर नामांकन का कार्य शुरू हो गया है। उम्मीदवार चौदह मई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस चरण में एक जून को पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पटना के हिन्दी भवन स्थित समाहरणालय में नामांकन का कार्य किया जायेगा। इसके लिए आज से चौदह मई तक समाहरणालय और आस-पास के मार्गों पर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।
Site Admin | मई 7, 2024 4:16 अपराह्न | LOK SABHA ELECTION UPDATE | लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए अधिसूचना जारी हो गयी
