मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 30, 2024 8:31 अपराह्न | ELECTIONS UPDATE 2024 | UP NEWS

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिये चुनाव प्रचार समाप्त 

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिये चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। प्रदेश में आखिरी चरण में 1 जून को 13 लोकसभा सीटों के साथ ही दुद्धी विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण के मतदान को सकुशल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कल मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। इसके लिये सातवें चरण के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा मतदान केन्द्रों और मतदेय स्थलों पर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं। श्री रिणवा ने आखिरी चरण के मतदाताओं से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की है।