लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर 13 मई को चुनाव होगा। इसमें फर्रुखाबाद की महत्वपूर्ण सीट भी शामिल है। इस सीट पर भाजपा पिछले दो लोकसभा चुनावों से जीत रही है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भाजपा, सपा और बसपा समेत अन्य दल अपने प्रत्याशियों की जीत के लिये प्रचार कर रहे हैं।
फर्रूखाबाद लोक सभा सीट पर 17 लाख 13 हजार 583 मतदाता 13 मई को आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 9 लाख 24 हजार 240 पुरुष मतदाता, 7 लाख 89 हजार 298 महिला मतदाताओं और 40 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इस संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभाएं आती हैं, जिसमें फर्रुखाबाद सदर, कायमगंज, अमृतपुर, भोजपुर और एटा जनपदी की अलीगंज विधानसभा शामिल है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो बार के सांसद मुकेश राजपूत पर तीसरी बार भरोसा जताया है। इंडी गठबंधन से सपा के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर नवल किशोर चुनावी मैदान में हैं। वहीं बसपा ने क्रांति पांडे को टिकट देकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। 2019 के संसदीय चुनाव में इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुकेश राजपूत ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल को दो लाख से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद तीसरे पायदान पर रहे थे। इस चुनाव में जीत पक्की करने के लिए सभी प्रत्याशी जमकर प्रचार कर रहे हैं।