प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की 13 सीटों पर मतदान के लिए प्रचार के आखिरी दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और नेताओं ने अपनी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। इसी क्रम में रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने आज कुशीनगर, राबर्ट्सगंज और चंदौली निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन यादव ने आज कुशीनगर, राबर्ट्सगंज में रोड-शो किया। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज महराजगंज और घोसी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।
सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 संसदीय सीटों महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज समेत दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिये एक जून को मतदान होगा। इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये कुल 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 134 पुरुष और दस महिला प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।