लद्दाख में, कारगिल के विभिन्न स्थानों पर कल भूकंप, बादल फटने और ग्लेशियर से बनी झीलों के फटने से आशंकित बाढ़ पर मॉक आपदा प्रबंधन अभ्यास आयोजित किया गया। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से लगातार चौथे वर्ष यह अभ्यास किया गया।
इस अभ्यास की वर्चुअल निगरानी प्राधिकरण के सलाहकार मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुधीर बहल ने की और इसका नेतृत्व कारगिल के उपायुक्त राकेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम आर. और अपर जिला उपायुक्त इम्तियाज काचो ने किया।