मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

रीवा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा– जल संरक्षण का कार्य सतत रूप से चलेगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में लक्ष्मणबाग में आयोजित जनसंवाद सभा में कहा कि जल संरक्षण का कार्य सतत रूप से चलेगा। पूरे प्रदेश में “जल-गंगा संवर्धन अभियान“ के तहत 212 नदियों में 3676 करोड़ रुपए के साफ-सफाई और जल संवर्धन के कार्य किए जा रहे हैं। इनमें अब तक 18 लाख से अधिक लोगों ने श्रमदान करके अपनी भागीदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि गौ-शाला की गायों के लिए आहार की राशि 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए कर दी गई है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में उपयुक्त स्थान पर बड़ी गौ-शालाओं का निर्माण किया जाएगा जिनमें एक साथ हजारों गौवंश को आश्रय मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्डधारी गरीबों के लिए एयर एंबुलेंस की निःशुल्क सुविधा शुरू की गई है। इसमें जीवन रक्षक उपकरणों के साथ डॉक्टर तैनात रहेंगे। चित्रकूट, उज्जैन, ओंकारेश्वर तथा अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों को हेलीकाप्टर सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा। जल्दी ही रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण होगा और बड़े विमानों से आवागमन की सुविधा मिलेगी। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 70 करोड़ 91 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।